चुटिया में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी ऑटो चालक गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

Accused of Rape Arrested: चुटिया पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म (Rape) करने के आरोपी Auto चालक टुनटुन यादव को गुरुवार को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया।

पुलिस के मुताबिक उसने 10 दिन पहले रांची स्टेशन रोड (Ranchi Station Road) से चाकू से वार कर मार डालने की धमकी देकर नाबालिग को अगवा कर लिया था।

नाबालिग तब अपनी मां द्वारा वहां लगाए गए भोजन के ठेले के पास खेल रही थी। अगवा करने के बाद चालक ने दो दिन तक बच्ची को अपने पास रखा और इस क्रम में दुष्कर्म (Rape ) भी किया। किसी तरह बच्ची ऑटो चालक की चंगुल से निकल भागी थी।

इसके बाद उसने मां को आपबीती सुनाई। इसके बाद बच्ची की तबीयत खराब हो गई। पीड़िता का उसकी मां ने पहले इलाज कराया, जब वह स्वस्थ हो गई तो बुधवार को देर शाम चुटिया थाना में मामला दर्ज कराया।

Share This Article