Auto driver assaulted in Ranchi: ऑटो चालक ने अरगोड़ा चौक पर रंगदारी (Extortion) वसूली का जब विरोध किया, तो एजेंट ने ऑटो चालक के साथ मारपीट की और पत्थर से हमला भी किया।
इसे लेकर हवाई नगर रोड नंबर निवासी ऑटो चालक चेतन सिंह ने अरगोड़ा थाना में अज्ञात पर केस दर्ज कराया है। जिसके आधार पर Police मामले की जांच कर रही है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह Hatiya Station से यात्री लेकर विद्यानगर में छोड़ने गया था।
वहां से वापस लौटने के दौरान उसे अरगोड़ा चौक पर जय दुर्गा कंस्ट्रक्शन एंड ट्रेडर्स के Agent ने रोक लिया और इस रूट पर ऑटो पार करने के एवज में 25 रुपये का रसीद थमा दिया। जब ऑटो चालक ने इसे देने से इंकार कर दिया, तो उसके साथ मारपीट की गयी।
शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपी द्वारा ऑटो चालकों से रंगदारी वसूली जा रही है। जिससे वह लोग परेशान रह रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।