बेड़ों में पलटी यात्रियों से भारी ऑटो, दो महिला और तीन बच्चे घायल

राजधानी रांची के बेड़ो थानांतर्गत Power Grid के पास सोमवार की दोपहर करीब 1:30 बजे यात्रियों से भरी Auto पलटने से दो महिलाएं और तीन बच्चे घायल हो गए।

Digital Desk
1 Min Read

Auto Heavy with Passengers Overturns in Rafts : राजधानी रांची के बेड़ो थानांतर्गत Power Grid के पास सोमवार की दोपहर करीब 1:30 बजे यात्रियों से भरी Auto पलटने से दो महिलाएं और तीन बच्चे घायल हो गए।

घायलों में बूटी मोड़ निवासी प्यारी देवी और पुत्र कार्तिक लोहरा, शिवा लोहरा और लोहरदगा के भंडरा निवासी आशिया खातून और पुत्र अफसर अंसारी शामिल हैं।

घटना के बाद ग्रामीणों ने ऑटो चालक के सहयोग से पांचों घायलों को इलाज के लिए CHC बेड़ो पहुंचाया। घायल प्यारी देवी ने बताया कि वे सभी रांची से Auto से बेड़ो बैंक आ रहे थे। रास्ते में ऑटो अनियंत्रित हो गया और हम लोग हादसे का शिकार हो गए।

Share This Article