बोकारो में बाइक सवार को बचाने में पलटा ऑटो, चार घायल

Digital Desk
1 Min Read

Bokaro Road Accident : बोकारो सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 12 मोड़ में बीच रास्ते पर एक टेम्पो (Tempo) अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद Police और स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को Sadar Hospital में भर्ती कराया गया।

घटना में घायल मिहिर बाउरी के मुताबिक टेम्पो पर एक महिला समेत कुल चार लोग सवार होकर चास से नया मोड़ जा रहे थे।

इसी दौरान सेक्टर 12 मोड़ के पास Tempo के सामने एक बाइक आ गया। बाइक सवार को बचाने के क्रम में Tempo ड्राइवर ने अचानक गाड़ी मोड़ दिया, जिससे टेम्पो पलट गया। पुलिस टेम्पो को थाने ले आई है और जांच-पड़ताल कर रही है।

Share This Article