स्कूली छात्र को बचाने के क्रम में अनियंत्रित हुई ऑटो, चालक और छात्र दोनों घायल

राजधानी रांची के मांडर थानांतर्गत हेसमी मोड़ के पास सोमवार की दोपहर करीब 1:30 बजे सड़क पार कर रहे स्कूली छात्र (School Student) को बचाने के क्रम में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया।

Digital Desk
1 Min Read

Mandar Road Accident : राजधानी रांची के मांडर थानांतर्गत हेसमी मोड़ के पास सोमवार की दोपहर करीब 1:30 बजे सड़क पार कर रहे स्कूली छात्र (School Student) को बचाने के क्रम में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे चालक घायल हो गया।

वहीं स्कूली बच्चे को भी हल्की चोट लगी है। हादसे के बाद लोगों ने चालक को लेकर Referral Hospital Mandar आए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे RIMS रेफर कर दिया गया। घायल ऑटो चालक रज्जाक अंसारी चोड़ा गांव का निवासी था।

Share This Article