फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से दिनदहाड़े लूट का प्रयास

Digital Desk
1 Min Read

Finance Company Employee Robbed in Broad Daylight : जमशेदपुर जिले के आजादनगर थाना (Azadnagar Police Station) अंतर्गत ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित जाकिर नगर रोड नंबर 10 के पास मंगलवार की दोपहर एक Finance Company के कर्मचारी रोहित शर्मा से दिनदहाड़े लूट का प्रयास किया।

इस संबंध में रोहित ने आजादनगर थाना में लिखित शिकायत की है। जिसके बाद शिकायत के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।

रोहित ने बताया कि वह मंगलवार की दोपहर करीब 2 बजे ओल्ड पुरुलिया रोड में किसी काम से गया था। उसके पास महिला समूह के लोन वितरण के 1.30 लाख रुपये थे।

रोड नंबर 10 के पास बाइक सवार तीन नकाबकोश अपराधी आए और हथियार दिखाकर लूट का प्रयास किया। उसने Bike की रफ्तार तेज कर दी। बदमाशों ने भी काफी दूर तक पीछा किया, फिर वे आंखों से ओझल हो गए।

Share This Article