झारखंड

राजभवन के पास धरने पर बैठे व्यवसायिक प्रशिक्षक संघ के प्रतिनिधियों से बाबूलाल मरांडी ने की मुलाकात

Babulal Marandi met the Representatives: BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने बुधवार काे राजभवन के पास धरने पर बैठे झारखंड प्रदेश मुखिया संघ, झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ, झारखंड राज्य जल सहिया कर्मचारी संघ, झारखंड व्यवसायिक प्रशिक्षक संघ के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना।

साथ ही ज्ञापन लिए और BJP सरकार बनने पर उनके समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया।

माैके पर Marandi ने कहा कि हेमंत सरकार को जनता की समस्याओं के समाधान से कुछ भी लेना-देना नहीं है। उन्होंने धरना पर बैठे लोगों से कहा कि आप सब हेमंत सरकार से उम्मीद नहीं करें। यह सरकार केवल लूटने-लुटवाने केलिए बनी है।

हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) कानून से नहीं, बल्कि पंकज मिश्रा, पिंटू, प्रेमप्रकाश जैसे दलाल बिचौलियों से चल रही है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की बुनियाद ग्राम सभा पर टिकी है। हेमंत सरकार ग्राम सभा को कमजोर कर सारे अधिकार को अपने अधिकार में रखना चाहती है।

मरांडी ने कहा कि धरना की स्थिति तब पैदा होती है जब सरकार समस्याओं को सुनना नहीं चाहती। भाजपा मुखिया संघ के धरना के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि वे राज्य सरकार को कहेंगे कि जन प्रतिनिधियों से बात कर समस्या का समाधान करें।

उन्होंने कहा कि चारों तरफ अराजकता का माहौल है। राज्य के 15 होनहार युवा सरकार के गलत निर्णय के कारण दौड़ते दौड़ते अपनी जान गवां बैठे। ऐसे में आश्चर्य होता है कि राज्य के मुख्यमंत्री दिल्ली में पत्नी संग खुशी मनाते हैं।

मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार अबुवा आवास की स्वीकृति बिना ग्राम सभा से पारित कराए जिला में स्वीकृत कराना चाहती है। गिरिडीह में उन्होंने ऐसा होने से रोकवाया। उन्हाेंने कहा कि ग्राम विकास की योजनाओं को सबसे पहले ग्राम सभा, पंचायत समिति से पारित होना चाहिए।

गांव के जनप्रतिनिधि जानते हैं कि कौन योजना का ज्यादा हकदार है। कौन ज्यादा गरीब है लेकिन राज्य सरकार ऐसा नहीं चाहती। उन्हाेंन कहा कि लघु खनिज, बालू, हाट, बाजार जैसे संसाधनों पर ग्राम सभा का अधिकार होना चाहिए।

धरनास्थल पर मिलने वालों में प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, प्रदेश प्रवक्ता Pratul Shah Dev, रमाकांत महतो, शोभा यादव शामिल थे।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker