Babulal Marandi on Samir Mohanty Letter: रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने JMM विधायक और जमशेदपुर (Jamshedpur) के लोकसभा प्रत्याशी रहे समीर मोहंती (Samir Mohanty) के पत्र की फोरेंसिक जांच (Forensic Test) की आवाज उठाई है। साथ ही मामले में चुनाव आयोग को संज्ञान लेने का आग्रह किया है।
इस संबंध में बाबूलाल मरांडी ने पलामू दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत की। इसी बातचीत के क्रम में बाबूलाल मरांडी ने समीर मोहंती के कथित पत्र का जिक्र करते हुए फोरेंसिक जांच करने की मांग की है।
कहा कि वायरल पत्र (Viral Letter) से यह जाहिर होता है कि इंडिया गठबंधन ने पूरे राज्य में भर-भर के रुपए खर्च किए हैं।
15, 16 और 17 जून को राज्य भर में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) की समीक्षा की जा रही है। समीक्षा के बाद पार्टी में गए निर्णय लिए जाएंगे. समीक्षा के बाद विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की तैयारी शुरू कर दी जाएगी।