Deadly Attacks on the Mukhiya: झारखंड की कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने एक बार फिर राज्य सरकार पर निशाना साधा है।
दरअसल राजधानी रांची के नामकुम प्रखंड के हाहाप पंचायत के मुखिया नन्हे कच्छप पर हुए जानलेवा हमले के बाद बाबूलाल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को कड़ी नसीहत दी। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है और कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।
बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा, “रांची के नामकुम प्रखंड स्थित हाहाप पंचायत के मुखिया नन्हे कच्छप पर हुई गोलीबारी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जनप्रतिनिधियों पर बढ़ते हमले सरकार और पुलिस की विफलता को दर्शाते हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि धुर्वा में पूर्व वार्ड पार्षद की हत्या के बाद भी सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को टैग करते हुए लिखा, “अपराधियों को संरक्षण देने के बजाय उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करें। तभी प्रदेश की जनता सुरक्षित और चैन से रह पाएगी।”
क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि हाहाप पंचायत के मुखिया नन्हे कच्छप पर आज गुरुवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान अपराधियों ने गोली चला दी। उन्हें गंभीर हालत में Rims अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मुखिया के परिवार व स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है।