Back to School Campaign : DC मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्कूल रूआर 2024 बैक टू स्कूल कैंपेन को लेकर Meeting हुई। बैठक में मुख्य रूप से स्कूल रूआर 2024 बैक टू स्कूल कैंपेन के सफल संचालन को लेकर विस्तार से चर्चा किया गया।
बैठक में 5-18 आयुवर्ग के नामांकित सभी बच्चों का उपस्थिति सुनिश्चित करना, विद्यालय से बाहर रह गये बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन एवं उपस्थिति सुनिश्चित करना, प्रवासी, अनामांकित एवं विशेष आवश्यकता वाले बच्चे का नामांकन एवं उपस्थिति सुनिश्चित करना।
पिछले वर्षों में कक्षा 1 से 11 तक के नामांकित सभी बच्चों का अगली कक्षाओं में शत-प्रतिशत नामांकन एवं उपस्थिति की पुष्टि करना, सभी बच्चों की उपस्थिति ई-विद्यावाहिनी (E-vidyavahini) में दर्ज कराना एवं नियमित अनुश्रवण करना और नव-नामांकित बच्चों का शत्-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करना समेत कई बिंदुओं पर चर्चा किया गया। उपायुक्त ने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान का मुख्य लक्ष्य 5-18 आयु वर्ग के सभी बच्चों का विद्यालयीय शिक्षा पूर्ण कराना है।
ड्रॉप आउट बच्चों का School में ठहराव हो, इस कार्य में प्रगति लाने को कहा गया। उन्होंने जिले के स्थानीय जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि आप अपने पंचायत के विकास के धरोहर हैं और अपने पंचायत में शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था को देख सकते हैं।
बच्चों की स्कूल में शत-प्रतिशत उपस्थिति हो, इसके लिए अपने पंचायत, गांव के लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि दिनांक 16.7.2024 से लेकर दिनांक 31.7.2024 तक स्कूल रूआर 2024 बैक टू स्कूल कैंपेन चलाया जाएगा।