घर में घुसकर 6 वर्षीय बच्ची को कुत्ते ने किया ज़ख्मी

Central Desk
1 Min Read

Dog Bites 6 Year Old Girl : साहिबगंज (Sahibganj ) जिले के बड़ा जिरवाबाड़ी चानन में सोमवार की सुबह करीब 9:30 बजे घर में घुसकर एक कुत्ते ने 6 वर्षीय बच्ची को नोंच कर ज़ख्मी कर दिया।

घायल बच्ची गांव के मुखिया रजक की 6 वर्षीय बेटी पूजा है। घटना के बाद परिजनों ने त्वरित बच्ची को इलाज के लिए Sadar Hospital में भर्ती करवाया।

घटना के संबंध में बच्ची के पिता ने बताया कि पूजा खाना खाकर प्लेट रखने जा रही थी तभी एक कुत्ता उस पर झपट पड़ा। जिसके बाद लोगों के प्रयास से बच्ची को कुत्ता से बचाया गया है।

हलांकि तबतक कुत्ता (Dog) उसकी बच्ची के लालट को पूरी तरह नोंच डाला था। घटना के तुरंत बाद बच्ची को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां फिलहाल बच्ची का इलाज चल रहा है।

Share This Article