स्कूल जा रहे हैं शिक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत

जमशेदपुर जिले के बहरागोड़ा प्रखंड में बड़सोल थाना अंतर्गत NH 49 पर खंडामौदा चौक के समीप शुक्रवार की सुबह साइकिल से जा रहे शिक्षक को 12 चक्का ट्रक (OR 09P 7295) ने अपनी चपेट में ले लिया

Central Desk
1 Min Read

Teacher Dies in Road Accident : जमशेदपुर जिले के बहरागोड़ा प्रखंड में बड़सोल थाना अंतर्गत NH 49 पर खंडामौदा चौक के समीप शुक्रवार की सुबह साइकिल से जा रहे शिक्षक को 12 चक्का ट्रक (OR 09P 7295) ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे शिक्षक की मौत (Death) हो गई।

मृतक की पहचान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ईचड़ाशोल के शिक्षक श्यामा प्रसाद मोहंती (58 वर्ष) के रूप में हुई है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक अपने गांव आरंग से साइकिल से बहरागोड़ा स्थित विद्यालय आना-जाना किया करते थे। वहीं शुक्रवार को प्रातः घर से स्कूल आते वक्त पुलिया पार करते समय पीछे से 12 चक्का वाहन ने शिक्षक को धक्का मार दिया।

जिसके बाद मौके पर पहुंचे हाइवे पेट्रोलिंग वाहन ने उन्हें बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) लाया गया। जहां चिकित्सक ने जांचोपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Share This Article