निर्माणाधीन कुंए की मिट्टी धंसने से मजदूर की मौत

Central Desk

Laborer Dies due to Mudslide: जामताड़ा जिले के बागडेहरी (Bagdehri) थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह हुए हादसे में एक मजदूर की मौत हो गयी जबकि दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल है।

बताया जाता है कि निर्माणाधीन कुएं की मिट्टी धंसने के कारण हादसा हुआ।

बताया गया है कि निजमनधारा गांव में मंगलवार को मनरेगा योजना के तहत एक कुंए का निर्माण हो रहा था। कुंए में बारिश (Rain) का पानी जमा है, जिसे निकालने के लिए सुबह से ही दो मजदूर काम में लगे थे।

इस दौरान कुंए के अगल-बगल की मिट्टी का ढेर भरभराकर नीचे गिर गया, जिसमें मजदूर दब गये। ग्रामीणों ने आनन-फानन में JCB से मिट्टी को हटाकर दोनों को बाहर निकाला गया तो देखा कि एक मजदूर मौत हो चुकी थी।

दूसरे मजदूर की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जल्दी से बंगाल के सिउड़ी ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मृतक की पहचान बागडेहरी थाना क्षेत्र के कालीपाथर गांव के साधन माल (50) के रूप में हुई है जबकि घायल मजदूर निजमनधारा गांव का उत्तम घोष (40) है।

घटना की जानकारी मिलते ही कुंडहित BDO जमाले राजा, सीओ अमित किस्कू, बागडेहरी थाना प्रभारी राम पुकार शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।