चोरी कर भाग रहे तीन अपराधी, ग्रामीणों ने एक को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

गिरिडीह जिले के बगोदर थाना (Bagodar police station) इलाक के सोनतुरपी गांव में एक घर में चोरी कर भाग रहे तीन चोरों में से एक को ग्रामीणों ने धर दबोचा

Digital Desk
2 Min Read

Three Criminals Were Running Away after Stealing : गिरिडीह जिले के बगोदर थाना (Bagodar police station) इलाक के सोनतुरपी गांव में एक घर में चोरी कर भाग रहे तीन चोरों में से एक को ग्रामीणों ने धर दबोचा। ग्रामीणों ने चोर और उसकी बाइक समेत पुलिस के हवाले कर दिया।

बताया गया कि सोमवार की रात में चोरों ने एक घर से दो लाख रुपये नकदी समेत अन्य सामानों की चोरी की। हालांकि, पकड़े गये चोर की तलाशी लेने पर चोरी की रकम नहीं मिली। चोर ने बताया कि उनके सहयोगी के पास चोरी की रकम है। चोरों ने गांव में लाटो पासवान के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

चोरों ने कमरे में रखे Trunk से दो लाख रुपये निकाल कर ट्रंक के ऊपर रखा बक्सा ले जाने के क्रम में छत पर सोये एक युवक की नजर पड़ी। उसने फोन कर आसपास के युवकों को घटना की जानकारी दी।

जानकारी मिलते ही गांव के कई युवक जुट गए और युवकों ने चोरों की बाइक का प्लग खींच दिया। इससे बाइक बंद हो गई और बाइक पर बैठे एक चोर को युवकों ने पकड़ लिया। हालांकि, इस पकड़ा-धकड़ी में दो चोर मौके से भाग निकले।

बताया जाता है कि लाटो पासवान का एक बेटा कुछ महीने पूर्व सड़क दुर्घटना (Road Accident) में गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसका इलाज कराने के लिए लाटो पासवान का दूसरा बेटा विशाल पासवान दो लाख रुपये लेकर घर आया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

जानकारी मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पकड़े गए चोर को हिरासत में ले लिया। अब Police दो अन्य चोरों की तलाश कर रही है।

Share This Article