वोट डालने जा रहे गांव के प्रधान को हाथी ने पटका, मौत

Central Desk
1 Min Read

Village Head Beaten by Elephant : जमशेदपुर (Jamshedpur) जिले के बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र मुटूरखाम पंचायत के गोबराबनी गांव (Gobarabani village) के ग्राम प्रधान सुरेंद्रनाथ हांसदा (65 वर्ष) को शनिवार की सुबह जंगली हाथी ने पटक कर मार डाला।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह मृतक अपने गांव से मतदान करने के लिए जंगल के रास्ते धोलाबेड़ा स्थित मतदान केंद्र पर जा रहे थे। उसी क्रम में एक जंगली हाथी (Wild Elephant) ने उन्हें पटक दिया।

जिसके कारण घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना वन विभाग को दे दी गई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक इलाके में बीते कई दिनों से जंगली हाथियों ने उत्पाद मचा रखा है।

Share This Article