बड़गांई जमीन घोटाला केस में आरोपी अफसर अली की जमानत पर 12 को होगी सुनवाई

Digital Desk
1 Min Read
#image_title

Bargai Land Scam case: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से जुड़े बड़गांई की 8.86 एकड़ जमीन घोटाला मामले में आरोपी मोहमद अफसर अली की जमानत याचिका पर बुधवार को PMLA के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में सुनवाई हुई।

अदालत ने मामले की सुनवाई की अगली तिथि 12 जुलाई निर्धारित की है।

मामले में ED की ओर से जवाब दाखिल किया जा चुका है। आरोपित अफसर ने 13 मई को याचिका दायर कर जमानत की गुहार लगाई है। बड़गांई की 8.86 एकड़ जमीन घोटाला (Land Scam) मामले में ED ने उसे 17 अप्रैल को गिरफ्तार किया था। अफसर अली जमीन की फर्जी दस्तावेज बनाने का मास्टरमाइंड है।

इससे पहले सेना की कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामले में 14 अप्रैल, 2023 को ED ने उसे गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद से वह जेल में है।

इस जमीन घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित 11 आरोपितों को ED ने गिरफ्तार किया है। मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हाई कोर्ट से 28 जून को जमानत मिली है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article