गैंगेस्टर अमन साहू के गुर्गे चंदन साव की जमानत याचिका खारिज

कुख्यात अपराधी अमन साहू गैंग के जेल में बंद गुर्गे चंदन साव (27) को अदालत ने जमानत देने से इनकार किया है। ATS के विशेष न्यायाधीश PK शर्मा की अदालत ने शनिवार को उसकी ओर से दाखिल जमानत याचिका खारिज कर दी है।

Digital Desk
1 Min Read
RANCHI CIVIL COURT

Bail plea of ​​Gangster Aman Sahu’s henchman Chandan Sao Rejected: कुख्यात अपराधी अमन साहू गैंग के जेल में बंद गुर्गे चंदन साव (27) को अदालत ने जमानत देने से इनकार किया है। ATS के विशेष न्यायाधीश PK शर्मा की अदालत ने शनिवार को उसकी ओर से दाखिल जमानत याचिका खारिज कर दी है।

ATS ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे 17 जुलाई, 2023 को ओरमांझी इलाके से एक महिला के घर से गिरफ्तार किया था। तब से वह जेल में है। गिरफ्तारी के समय उसके पास से लोडेड रिवाल्वर, पांच जिंदा कारसूत, दो मोबाइल, फेक आधार कार्ड जिस पर पवन कुमार सिंह का नाम अंकित था लेकिन फोटो चंदन साहू का सटा हुआ बरामद किया गया था।

उस पर आपराधिक साजिश के तहत रंगदारी मांगने और नहीं देने पर जान से हाथ धोने की धमकी, Terror activities सहित अन्य आरोप है। वह एटीएस कांड संख्या 6/2023 मामले में जेल में है।

Share This Article