Bail plea of Jailed Criminal Vikas Bajrangi rejected: CID के विशेष न्यायाधीश PK शर्मा की अदालत ने शनिवार को हत्याकांड के आरोपी विकास कुमार उर्फ विकास बजरंगी की जमानत याचिका खारिज कर दी है।
धनबाद जेल में हुई अमन सिंह हत्याकांड में जेल में बंद अपराधी विकास कुमार उर्फ विकास बजरंगी की ओर से जामानत याचिका दाखिल की गयी थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया है। वह 15 फरवरी 2024 से जेल में बंद है। अमन सिंह की हत्या (Murder) धनबाद जेल में 3 दिसंबर 2023 को अंधाधुध गोली मारकर कर दी गई थी।
इस हत्याकांड का अंजाम आपराधिक साजिश के तहत दी गई थी। इसमें सुंदर महतो उर्फ रितेश यादव, सतीश साव उर्फ गांधी ने मदद की थी। घटना को लेकर CID ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच प्रारंभ की है।