जमीन घोटाले के आरोपी अफसर अली की जमानत याचिका खारिज

Central Desk
1 Min Read
#image_title

Bail plea of ​​Land Scam Accused Afsar Ali rejected: धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत ने बुधवार को जमीन घोटाले (Land Scam) के आरोपित अफसर अली की जमानत याचिका खारिज कर दी है।

अदालत ने 12 जुलाई को जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी होने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया था।

यह मामला मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से जुड़े बड़गाई अंचल के 8.86 एकड़ जमीन घोटाला मामले से जुड़ा है। अफसर अली ने जमानत की गुहार लगाते हुए 13 मई को याचिका दाखिल की थी।

उल्लेखनीय है कि इस मामले में ED ने अफसर अली को 17 अप्रैल को रिमांड पर लिया था। तब से वह न्यायिक हिरासत में है।

ED ने पहली बार सेना के कब्जे वाली जमीन घोटाला मामले में 14 अप्रैल, 2023 को गिरफ्तार (Arrest) किया था। इसके बाद बड़गाई अंचल के जमीन घोटाले में गिरफ्तार कर उससे रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article