Wild Elephants Created Havoc Throughout the Night : लातेहार जिले (Latehar District) के बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथियों के झुंड ने उत्पात मचा रखा है। बीती रात हाथियों के झुंड ने गणेशपुर पंचायत के Patratoli में एक घर को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही घर में रखे अनाज चावल, मकई, गेंहू को खाकर चट कर गए।
इस संबंध में पीड़ित जयवीर भुइयां ने बताया कि जंगली हाथियों का झुंड अचानक गांव में आ धमका और घरों को ध्वस्त करने लगा। वे लोग किसी तरह जान बचाकर पूरे परिवार के साथ घर से बाहर निकले और Torch और लाइट के सहारे जंगली हाथियों को खदेड़ा।
ग्रामीण ने वन विभाग से हाथी के झुंड को दूर खदेड़ने और झुंड द्वारा क्षतिग्रस्त घर को परिवार को तत्काल मुआवजा देने का मांग किया है।