Railway worker’s Legs Cut Off after Being hit by Goods Train : लातेहार जिले के बालूमाथ रेलवे स्टेशन (Balumath Railway Station) के चार नंबर रेल पटरी पर गुरुवार की देर शाम मालगाड़ी की चपेट में आने से एक रेलकर्मी के दोनों पैर कट गए साथ ही शरीर के कई अंगों में भी गंभीर चोटें आई हैं।
रेल कर्मी को घायल अवस्था में बालूमाथ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉ अमरनाथ प्रसाद एवं डॉ सुरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से प्राथमिक उपचार किया और बेहतर इलाज के लिए रांची के RIMS रेफर कर दिया।
घायल रेलकर्मी की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला के बढ़ौरा ग्राम निवासी राजभर राम के पुत्र हरे राम के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उक्त रेलकर्मी खड़ी मालगाड़ी के नीचे से घुसकर पटरी को पार कर रहा था। इसी दौरान अचानक मालगाड़ी चल पड़ी। जिसकी चपेट में वह आ गया। वह रेलवे विभाग के टीआरडी बताया जा रहा है।