भारत बंद को लेकर रांची में सड़कों पर उतरे बंद समर्थक

भारत बंद के मद्देनजर राजधानी रांची (Ranchi) में बंद समर्थक बुधवार को सड़क पर उतरने लगे हैं ।

Digital Desk
1 Min Read

Bandh Supporters took to the Streets in Ranchi: भारत बंद के मद्देनजर राजधानी रांची (Ranchi) में बंद समर्थक बुधवार को सड़क पर उतरने लगे हैं ।

इसी क्रम में हरमू रोड, रातू के दलादली चौक, कांके रोड, डोरंडा पुराने हाईकोर्ट (High Court) के पास बंद भीम आर्मी सहित अन्य संगठनों के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर सड़क जाम किया और दुकान बंद करवाया। घटनास्थल पर Police मौजूद रही और लोगों को समझाया बुझाया।

Share This Article