Bangladeshis Can Infiltrate into Jharkhand: झारखंड पुलिस के Special Branch ने राज्य के सभी जिले के SP को आगाह करते हुए आशंका जतायी है कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ कर सकते है।
मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार Special Branch के SP ने राज्य के सभी DC, रांची SSP ,धनबाद SSP और जमशेदपुर SSP और सभी जिलों के एसपी को पत्र लिखकर आगाह किया है कि बांग्लादेशी मूल के नागरिकों द्वारा घुसपैठ किए जाने से इंकार नहीं किया जा सकता।
लिहाजा ऐसी घटना पर निगरानी रखने की सख्त जरुरत है, जिससे घुसपैठ की घटना को रोका जा सके। साथ ही पत्र में यह भी कहा गया है कि अगर घुसपैठ से संबंधित कोई सूचना किसी अधिकारी को मिलती है तो वह अविलम्ब कार्रवाई करते हुए Special Branch को इसकी सूचना साझा करें।
घुसपैठ होने की आशंका के बाद राज्य के मुख्य सचिव ने भी संथाल के छह जिलों के डीसी और एसपी के साथ बैठक कर कई बिन्दुओं पर दिशा निर्देश दिए हैं। स्पेशल ब्रांच के आगाह करने के बाद Jharkhand Police और जिला प्रशासन अलर्ट हो गयी है।