BAR Owner and Manager Jailed: राजधानी के लालपुर थाना क्षेत्र में बिना लाइसेंस (License ) के बार चलाने के आरोप में पुलिस ने संचालक गौरव सिंह और मैनेजर अभिमन्यु सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने सोमवार को बताया कि बिना लाइसेंस के Drama Bar चलाने के मामले में संचालक और मैनेजर को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच कराकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने वहां से एक ब्लैक लेवल 750 एमएमल, दो बकार्डी 750 एमएल, चिवास लीगल, टीचर्स, पीना जिन, बाम्बे सफाइर, तलसीकर, ब्लैक डॉग, जिम बिम का 75 से 50 प्रतिशत भरा हुआ 750 एमएल का बोतल, दो हुक्का, 12 पैकेट तंबाकू और छह शराब की खाली बोतल बरामद किया गया है।