Dumka Road Accident : दुमका जिले के जरमुंडी थानांतर्गत बासुकीनाथ कैरबानी मुख्य मार्ग (Basukinath Kairbani Main Road) पर बुढ़वा डंगाल गांव के समीप एक पिकअप वैन ने Bike में जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। मृतक युवकों की पहचान श्रीजल मरांडी और सूरज नारायण हेंब्रम के रूप में हुई।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक कल देर शाम अपने गांव बबनपहाड़ी जा रहे थे। इस दौरान पिकअप वैन ने Bike में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसके बाद इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।