सड़क हादसे में BCCL कर्मी गंभीर रुप से घायल…

Central Desk
1 Min Read

Dhanbad Bokaro Fourlane Road accident : धनबाद बोकारो फोरलेन (Dhanbad Bokaro Fourlane) सड़क पर गुरूवार प्रातः लगभग 7.30 बजे पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी सीताराम दास अपनी Bike से मुनीडीह कोल वाशरी ड्युटी जा रहा था।

इसी बीच भुरूंगिया के समीप Bike सवार को किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से धक्का मार दिया।

घटना में बाइक सवार सीताराम दास सड़क पर गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना में उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी। बताया जाता है कि सीताराम दास BCCL के मुनीडीह कोलवाशरी में कार्यरत है।

घटना के पश्चात स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर उसे ईलाज के लिए Bokaro General Hospital भेज दिया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घटना की सुचना पाकर महुदा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा बाइक को जप्त कर महुदा थाना ले गयी।

Share This Article