Bedrolls in AC coaches of trains will Now be Colored Instead of white.: ट्रेनों के AC कोच में जल्द ही यात्रियों को सफेद की जगह रंगीन बेडरोल (Colorful Bedrolls) दिया जाएगा। रेलवे ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है।
पहले चरण में नॉर्दन रेलवे द्वारा नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) में शुरुआत की जा चुकी है। ट्रेन में सफेद की जगह अब लिनेन का कंबल और चादर यात्रियों को दिए जा रहे हैं।