Employment fair will be Held Tomorrow : विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही झारखंड में बेरोजगारों की बल्ले-बल्ले होने वाली है। उन्हें जल्द नौकरी मिलेगी।
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Champai Soren) ने एक तरफ जेपीएससी और JSSC के माध्यम से लंबित नियुक्ति परीक्षा को जल्द से जल्द आयोजित करने को कहा है, तो दूसरी ओर श्रम एवं नियोजन विभाग द्वारा आयोजित होने वाले हर महीने रोजगार मेला को खानापूर्ति के बजाय वास्तविक रुप से आयोजित कर स्थानीय युवाओं को अवसर प्रदान करने को कहा है।
कल 1500 युवाओं को मिलेगी नौकरी
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद श्रम विभाग इन दिनों रोजगार मेला आयोजित करने में जुट गई है। इसी के तहत रांची अवर प्रादेशिक नियोजनालय में 29 जून को रोजगार मेला के जरिए करीब 1500 युवाओं को नौकरी देने की तैयारी है।
नियोजन पदाधिकारी राजेश कुमार के अनुसार इस रोजगार मेला के जरिए निजी कंपनियों में नौकरी का अवसर मिलेगा। इस रोजगार मेला में करीब 25 स्थानीय नियोक्ता शामिल होंगे जो युवाओं को अपने प्रतिष्ठान में नौकरी पाने का अवसर प्रदान करेंगे।
शनिवार को आयोजित होने वाले रोजगार मेला में इंजीनियर से लेकर कार्यालय सहायक तक के पदों पर नियुक्ति होगी जिसमें 9000 से 54000 तक की सैलरी मिलेगी।
इन पदों पर होगी नियुक्ति
इस रोजगार मेला में जिन पदों के लिए भर्ती की जा रही है उसमें सेल्स Consultant, Center Officer, Branch Manager, Junior Software Developer, Software Engineer, Mobile App Developer, Content Writer सहित कई पद शामिल हैं. अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग उम्र सीमा रखी गई है और तकनीकी योग्यता के साथ-साथ मैट्रिक से लेकर बीई, बीटेक, स्नातक आदि रखे गए हैं। रांची अवर प्रादेशिक नियोजनालय में दिन के 11 बजे से दिन भर लगने वाले इस मेले में कोई भी अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं।