CM Champai Soren Meet with Hemant Soren : सातवें और अंतिम चरण के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए वोटिंग (Voting) से पहले शुक्रवार की सुबह झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (CM Champai Soren) ने रांची के होटवार (Hotwar) स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल (Birsa Munda Central Jail) में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से मुलाकात की।
दिल्ली जाने से पहले होटवार जेल पहुंचे चंपाई सोरेन
राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा तेज हो गई है कि लोकसभा चुनाव के बाद की परिस्थितियों पर चर्चा के लिए चंपाई ने हेमंत सोरेन से मुलाकात की है।
गौरतलब है कि वोटिंग समाप्ति के दिन ही 1 जून को Delhi में इंडिया गठबंधन की बैठक होने वाली है।
यह तय है कि इसमें भाग लेने के लिए हेमंत की पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) और मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन दिल्ली जाएंगे।
इस बीच इंडिया गठबंधन के नेता दावा कर रहे हैं कि इस बार केंद्र में उनकी ही सरकार बनने जा रही है।
झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर उसके उम्मीदवार जीत रहे हैं। यहां गठबंधन में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के अलावा कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और वामदल शामिल हैं।