झारखंड

बंगाल ने झारखंड के लिए बंद किया आलू, तो अब उत्तर प्रदेश से आएगा ….

Potato from UP : अभी तक आलू की सप्लाई (Potato Supply) के मुद्दे पर Jharkhand और पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बीच बात नहीं बन सकी है। बंगाल से आलू की सप्लाई लगातार बंद है।

इस बीच बुधवार को Uttar Pradesh से Ranchi के पंडरा मंडी में 900 टन आलू की आवक हुई। मंगलवार की तुलना में बुधवार को 10 गाड़ी ज्यादा आलू रांची पहुंचा।

₹2 किलो सस्ता हुआ आलू

थोक कारोबारी और आलू-प्याज विक्रेता संघ के अध्यक्ष मदन साहू ने बताया कि आलू की आवक बढ़ने से बुधवार को थोक में आलू 2 रुपए सस्ता होकर 25 से 26 रुपए प्रति किलो बिका।

उन्होंने कहा कि अभी आलू पर्याप्त मात्रा में हैं। आने वाले दिनों में भी कमी नहीं होगी। लोकल आलू की आवक भी बुधवार को पंडरा मंडी में अन्य दिनों की तुलना में दोगुना हुई।

1200 पैकेट यानी 600 क्विंटल लोकल नया आलू की आवक मंडी में हुई। नया आलू भी थोक में 2 रुपए सस्ता 30 से 32 रुपए किलो के हिसाब से बिका।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker