Dumka Crime News: दुमका शिकारपाड़ा थाना (Shikarpada Police station) क्षेत्र से मानवता को शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है। 26 वर्षीय युवक पर 13 वर्षीय दिव्यांग मूकबधिर किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है।
गिरफ्तार युवक पश्चिम बंगाल के मोहम्मद बाजार थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव निवासी सतीश हांसदा है। मामले में शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस को सूचना मिलते ही Police ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित सतीश हांसदा को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है।
किशोरी की मां के बयान पर शिकारीपाड़ा थाना में कांड संख्या 82/24 धारा 65 (2) POCSO Act के तहत मामला दर्ज किया गया है। युवक को कुलकुल डंगाल से गिरफ्तार (Arrested) किया गया है।