Young Man Died After Snake Bite : जमशेदपुर जिले के घाटशिला थानांतर्गत भादुआ पंचायत (Bhadua Panchayat) के चेकाम गांव में शनिवार की देर रात एक युवक को सांप ने डंस लिया था।
जिसके बाद युवक को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल (Sub-Divisional Hospital) में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के क्रम में रविवार को युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान 18 वर्षीय सावना हांसदा के रूप में हुई है।
गंभीर स्थिति में युवक को लाया गया था अस्पताल
युवक का इलाज कर रहे डॉ. सावना ने बताया कि युवक को काफी गंभीर स्थिति में लाया गया था। युवक को सांप काटने के बाद गांव के ही किसी ओझा के चक्कर में पड़कर झाड़फूंक (Exorcism) कराया जा रहा था। अनुमंडल अस्पताल में स्नैक वेनम आवश्यकता से अधिक उपलब्ध है।
झाड़-फूंक के चक्कर में घंटो बर्बाद
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चेकाम गांव निवासी सावना हांसदा रात में घर के बरामदे में सोया हुआ था। इसी दौरान रात करीब 1 बजे जहरीले चित्ती सांप ने उसके हाथ में डंस लिया।
सांप के डंसने के बाद परिजन युवक को अस्पताल लाने के बजाय झाड़फूंक के चक्कर में घंटों समय बर्बाद कर दिया। जब स्थिति बिगड़ने लगी तो रविवार को 108 एंबुलेंस से घाटशिला अनुमंडल अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सक ने तत्काल इलाज शुरू किया और Anti Snake Venom भी दिया गया, लेकिन इलाज के आधे घंटे बाद ही उसने दम तोड़ दिया।
चिकित्सकों के अनुसार अस्पताल लाने में युवक को काफी देर कर दिया गया। इसके कारण शरीर में सांप का जहर काफी फैल गया था और उसकी मौत हो गई।