Garhwa Road Accident : गढ़वा जिले के भवनाथपुर-श्रीबंशीधर नगर मुख्य मार्ग पर Bajaj Showroom के समीप शुक्रवार की देर रात सड़क पर बंधी हुई गाय से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई।
जिससे Bike सवार 29 वर्षीय युवक श्रीबंशीधर नगर थाना क्षेत्र के कोलझिंकी निवासी राकेश चंद्रवंशी की मौत हो गई।
वहीं दुर्घटना में गोपाल राम की दुधारू गाय की भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में कर Post mortem के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
ससुराल जाने के लिए निकला था युवक
घटना के संबंध में परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार राकेश बाइक से शुक्रवार की रात घर से भवनाथपुर थाना क्षेत्र के वनसानी के कच्छहरवा टोला स्थित अपने ससुराल जाने के लिए निकला था।
उसी क्रम में Bajaj showroom के समीप उसकी Bike की गति तेज होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गोपाल राम की बंधी हुई गाय से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि Bike चालक और गाय दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।