ACB Raid in Ranchi : राजधानी Ranchi में भ्रष्टाचार (Corruption) के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई के तहत ACB की टीम ने आज बुधवार की सुबह नामकुम (Namkum) अंचल के राजस्व कर्मी Rajesh Kumar के ठिकानों पर छापेमारी (Raid) की।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ACB की टीम ने राजेश कुमार के मोरहाबादी (Morabadi) स्थित घर और गुमला (Gumla) जिले के घाघरा में उनके पैतृक आवास पर एक साथ छापे मारे।
यह कार्रवाई भ्रष्टाचार और अवैध संपत्ति के मामलों में जांच के तहत की गई है।
रिश्वत लेते हुए हुए थे गिरफ्तार
बताते चलें ACB ने कुछ दिनों पहले राजेश कुमार को 37 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। इसके बाद उनके खिलाफ विस्तृत जांच शुरू की गई।
आज की छापेमारी उसी जांच का हिस्सा मानी जा रही है।
ACB की टीम उनके ठिकानों से महत्वपूर्ण दस्तावेज, संपत्ति के रिकॉर्ड और अन्य महत्वपूर्ण सामग्री जुटाने में लगी है।
अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई के बाद भ्रष्टाचार के मामले में कई अहम खुलासे हो सकते हैं।