BCCL Clerk Arrest for taking Bribe : धनबाद (Dhanbad) के कोयला भवन में CBI ने आज सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) के एक क्लर्क (Clerk) को रिश्वत (Bribe) लेते हुए गिरफ्तार (Arrest) किया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम प्रणय सरकार है, जो BCCL के स्थापना विभाग में कार्यरत हैं।
प्रणय सरकार पर आरोप है कि उन्होंने एक कर्मचारी के पीएफ (प्रोविडेंट फंड) की राशि ट्रांसफर करने के एवज में 14,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
शिकायत मिलने के बाद CBI ने इस मामले की जांच शुरू की और जाल बिछाकर आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद CBI ने आरोपी से पूछताछ की और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई के बाद कोयला भवन के अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।