झारखंड में ED की बड़ी कार्रवाई!, 1.60 करोड़ की संपत्ति की जब्त

धनबाद में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (NRHM) की राशि की बंदरबाट कर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है।

Digital Desk
1 Min Read

Big action by ED in Jharkhand: धनबाद में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (NRHM) की राशि की बंदरबाट कर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। आरोपी प्रमोद सिंह और उसके परिजनों की 1.60 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति अस्थायी तौर पर जब्त कर ली।

प्रमोद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संविदा पर Block Account Manager था। साथ ही चिकित्सा पदाधिकारी के प्रभार में भी था। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA)- 2002 के प्रावधानों के तहत की गई। ED ने ACB धनबाद द्वारा दर्ज केस के आधार पर जांच शुरू की थी।

ED जांच में पता चला है कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रमोद सिंह और शशि भूषण प्रसाद (अब मृत) संयुक्त रूप से NRHMफंड निकालने और खर्च करने को अधिकृत थे।

दोनों ने पद का दुरुपयोग करते हुए जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झरिया सह जोड़ापोखर को आवंटित 9.39 करोड़ रुपये की बंदरबांट की। प्रमोद सिंह ने PHC झरिया सह जोड़ापोखर के 2 बैंक खातों और PHC प्रबंधन सोसायटी जोड़ापोखर के एक बैंक खाते से राशि पत्नी, परिवार और सहयोगियों के बैंक खातों में अवैध तरीके से Transfer की।

Share This Article