NIA Raid in Bokaro : नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की 8 टीमें बोकारो (Bokaro) पहुंची है जहां टीम नक्सली (Naxalite) समर्थकों के खिलाफ बड़े पैमाने पर छापेमारी (Raid) कर रही हैं। जिले के गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी इलाके में यह कार्रवाई की जा रही है।
बोकारो के SP ने NIA की इस छापेमारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आज सुबह से ही NIA की टीम गोमिया (Gomia) और चतरोचट्टी में सक्रिय है, और स्थानीय पुलिस उनकी हरसंभव सहायता कर रही है।
हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि किन-किन ठिकानों पर छापेमारी हो रही है और अब तक क्या-क्या बरामद किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी नक्सली नेटवर्क और उनके समर्थकों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से की जा रही है। NIA को इस इलाके में कुछ अहम सुराग मिलने की आशंका जताई जा रही है।
फिलहाल छापेमारी जारी है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।