मोबाइल चोरी मामले में रातू पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी में मिले 5 फोन

रातू पुलिस ने नोवा नगर सिमलिया (Nova Nagar Simlia) के निवासी सौरव कुमार को सोमवार को जेल भेज दिया। रविवार को हुई छापेमारी (Raid) में पुलिस ने सौरव के घर से पांच मोबाइल फोन जब्त किए थे।

Central Desk
1 Min Read

Big action by Ratu Police in mobile Theft Case: रातू पुलिस ने नोवा नगर सिमलिया (Nova Nagar Simlia) के निवासी सौरव कुमार को सोमवार को जेल भेज दिया। रविवार को हुई छापेमारी (Raid) में पुलिस ने सौरव के घर से पांच मोबाइल फोन जब्त किए थे।

सौरव मोबाइल से संबंधित कोई भी कागजात प्रस्तुत करने में विफल रहा। ज्ञात हो कि काठीटांड़ निवासी रंजीत कुमार साहू के घर से Mobile चोरी की घटना के बाद पुलिस ने टेक्निकल टीम के सहयोग से सौरव के घर पर छापा मारा था।

Share This Article