Dosing of Dozens of Coal Mines in Dumka: दुमका जिला Mining Task Force Team की बड़ी कार्रवाई की है। शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बादलपाड़ा में आज शनिवार को जिला Task Force के द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए दर्जनों अवैध रूप से चल रहे सुरंगनुमा अवैध कोयला खदानो को JCB मशीन की सहायता से डोजरिंग कर बंद किया गया।
इस कार्रवाई से कोयला माफिया में हड़कंप मच गया है। इस बारे मे SDO कौशल कुमार ने बताया की लगातार जिला टास्क फोर्स के द्वारा कार्रवाई की जाती है और आगे भी कार्रवाई की जायेगी। किसी भी स्थिति में कोयला का अवैध खनन या कारोबार चलने नहीं दिया जायेगा।
बादलपाड़ा में जिला खनन टास्क फोर्स टीम के द्वारा लगातार ऐसी
कार्रवाई की तो जाती है, लेकीन कोयला माफिया पर इस कार्रवाई का कोई असर नहीं होता है। कार्रवाई करने के बाद भी कोयला माफियाओं के द्वारा पुनः खनन कार्य चालू कर दिया जाता है।
इस मौके पर SDO कौशल कुमार, DMOनाजिश राणा, SDPO विजय कुमार महतो, सीओ कपिल देव ठाकुर,थाना प्रभारी शिकारीपाड़ा हरिप्रसाद साह, वन विभाग की टीम के साथ-साथ भारी संख्या पुलिस बल के जवान मौजूद थे।