जमुआ थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई, 10 साल से फरार वारंटी गिरफ्तार

जमुआ पुलिस (Jamua Police) ने बुधवार को 10 वर्षों से फरार चल रहे वारंटी महेंद्र हाजरा (Mahendra Hazra) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Central Desk
1 Min Read
1

Mahendra Hazra Arrested under Arrest warrant: जमुआ पुलिस (Jamua Police) ने बुधवार को 10 वर्षों से फरार चल रहे वारंटी महेंद्र हाजरा (Mahendra Hazra) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरिडीह के जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट के तहत नारोबाद निवासी महेंद्र हाजरा को पकड़ा गया।

पुलिस के अनुसार, महेंद्र हाजरा लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से दूर था। बीते मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि हाजरा अपने घर पर आया है। इस पर जमुआ थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और तुरंत छापेमारी की गई।

पुलिस को देखते ही हाजरा ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया। हाजरा के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। इस छापेमारी में SI रोहित कुमार सिंह, लर्नर चालक चितरंजन कुमार, आरक्षी मैनेजर सिंह, और चौकीदार जुम्मन अंसारी शामिल थे।

Share This Article