Babulal Marandi Big Claim: झारखंड में हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार पर एक नए घोटाले का आरोप लगा है। दरअसल भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर सरकारी नौकरी के पदों को खत्म करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने इसे “सरकारी रिक्त पद घोटाला” का नाम दिया।
बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने कहा कि पिछले दो वर्षों में सरकारी विभागों में रिक्त पदों की संख्या 4.66 लाख से घटकर 1.59 लाख रह गई है। उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार ने इन पदों पर न तो कोई परीक्षा आयोजित की और न ही कोई भर्ती प्रक्रिया शुरू की।
आगे मरांडी ने कहा, “हेमंत सोरेन सरकार ने बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के बजाय 2 लाख से अधिक रिक्त पदों को खत्म कर दिया है।”
बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
बाबूलाल मरांडी ने इस मुद्दे को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर भी उठाया। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को निशाने पर लेते हुए लिखा, “हेमंत सोरेन जी, दीमक की तरह झारखंड के युवाओं का भविष्य खोखला मत करिए।”
भाजपा नेता ने कहा कि यह सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए गंभीर नहीं है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “बिना किसी नियुक्ति प्रक्रिया के 2 लाख से अधिक पदों का गायब होना, घोटाले की गवाही देता है।”
इस मामले को लेकर विपक्ष ने सरकार पर भ्रष्टाचार और घोटालों का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।
फिलहाल, झारखंड सरकार (Jharkhand Government) की ओर से इस आरोप पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन विपक्ष के इन आरोपों ने सरकार के लिए नई मुश्किलें खड़ी कर दी हैं।