BJP Meeting in Jharkhand : झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election) में हालिया हार की समीक्षा के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 30 नवंबर और 1 दिसंबर को प्रदेश कार्यालय में बड़ी बैठकों (Meeting) का आयोजन किया है।
30 नवंबर को कुल तीन महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित होंगी।
1. सुबह 11:00 बजे पहली बैठक में हारे हुए प्रत्याशियों को बुलाया गया है।
2. दोपहर 3:00 बजे दूसरी बैठक में विधानसभा के प्रभारी उपस्थित रहेंगे।
3. शाम 7:00 बजे तीसरी बैठक में कोर कमेटी और चुनाव समिति के सभी सदस्य शामिल होंगे।
1 दिसंबर को जिला और प्रमंडल प्रभारियों की बैठक
1 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे से जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी और प्रमंडल प्रभारी की बैठक आयोजित की जाएगी।
इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री करेंगे। इसमें हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी को मिली हार की गहराई से समीक्षा की जाएगी।
BJP के सूत्रों के अनुसार, इन बैठकों का उद्देश्य संगठन की मजबूती, रणनीतियों की पुनर्रचना और आगामी चुनावों में बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करना है।