Ranchi Traffic Police Negligence : राजधानी Ranchi में ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) सख़्त रूप अपनाते हुए यातायात नियमों (Traffic Rules) का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का चालान (Challan) काट रहे हैं।
इस दौरान कई बार ट्रैफिक पुलिस कर्मी गलत चालान भी भेज रहे हैं जिसके कारण वाहन चालकों को काफी परेशानियां हो रही है।
कार चालक को भेजा स्कूटी का चालान
हाल ही में ऐसा ही एक मामला ‘राजधानी भंडार, बाजरा’ के संचालक सुमित केसरी के साथ हुआ।
17 जनवरी 2025 को ट्रैफिक पुलिस ने उनके मोबाइल पर चालान भेजा, जिसमें एक स्कूटी चालक को बिना हेलमेट के गाड़ी चलाते हुए दिखाया गया।
चालान में स्कूटी का रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 01 एफवी 9415 दर्ज था।
दिलचस्प बात यह है कि सुमित केसरी चार पहिया वाहन (कार) के मालिक हैं, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 01 एफवी 9475 है।
उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिस की यह गलती गंभीर लापरवाही को दर्शाती है। सुमित का कहना है, “इतने आधुनिक संसाधनों और तकनीक के बावजूद ट्रैफिक पुलिस आंख मूंदकर काम कर रही है।”
लोगों को हो रही परेशानी
इधर गलत चालान मिलने के कारण लोगों को अपने कामकाज छोड़कर ट्रैफिक ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। ऐसे मामलों से वाहन मालिक न सिर्फ समय बल्कि मानसिक तनाव का भी सामना कर रहे हैं।
जल्द समस्याएं होंगी दूर
इस पर ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने बयान दिया है कि चालान प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए मैनपावर बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा, “हाल के दिनों में चालान की संख्या में वृद्धि हुई है, लेकिन आने वाले समय में इन समस्याओं को दूर कर लिया जाएगा।”