मंईयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़े का बड़ा खुलासा, 32 हजार से अधिक फर्जी आवेदन, अब होगी वसूली

Central Desk
2 Min Read
#image_title

Fraud in Maiyan Samman Yojna : झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री Maiyan Samman Yojna में फर्जीवाड़े (Fraud) का  मामला लगातार गंभीर होता जा रहा है।

राज्यभर में जांच के दौरान अब तक 32,893 फर्जी आवेदन सामने आएं हैं। वहीं, 5095 लाभुकों ने दोहरी योजनाओं का लाभ उठाकर सरकार को लाखों रुपये की चपत लगाई है।

इनमें सबसे अधिक फर्जी आवेदक Bokaro जिले से सामने आएं हैं। सरकार ने इन सभी फर्जी आवेदनों को रद्द करने और सभी से वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

फर्जीवाड़े का ऐसे हुआ खुलासा 

बताते चलें महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने जब मंईयां योजना के लाभुकों की जांच शुरू की, तब यह मामला उजागर हुआ।

जांच में पाया गया कि कई लाभुकों ने पहले से चल रही सर्वजन पेंशन योजना का लाभ लेते हुए मंईयां योजना में भी आवेदन किया। इसके चलते बड़ी संख्या में फर्जी आवेदन स्वीकृत हो गए।

- Advertisement -
sikkim-ad

फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद मंईयां योजना की वेबसाइट अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है। सरकार अब गहन जांच कर रही है और दोषियों से वसूली की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।

जिलों में फर्जी आवेदनों की संख्या

बोकारो: 3267

गुमला: 2131

चतरा: 1808

हजारीबाग: 2010

पलामू: 2395

दोहरी योजनाओं का लाभ उठाने वाले लाभुक

जांच में यह भी सामने आया कि 5095 लाभुकों ने मंईयां योजना और सर्वजन पेंशन योजना दोनों का लाभ उठाया।

चतरा: 718

जामताड़ा: 1032

सरायकेला: 832

 

 

Share This Article