Snatching in Ranchi : राजधानी Ranchi के रातू काठीटांड स्थित SBI बैंक के बाहर से आज दोपहर करीब 12:30 बजे बैंक में रुपये जमा करने आए एक व्यक्ति से दो बदमाशों ने 14 लाख रुपये लूट कर मौके से फरार हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बदमाश पल्सर बाइक पर सवार होकर आए थे। उन्होंने बड़ी चालाकी और तेजी से वारदात को अंजाम दिया। वहीं घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि बदमाशों की पहचान हो सके।