खूंटी पुलिस को बड़ी कामयाबी, दो PLFI उग्रवादी गिरफ्तार, शोरूम पर गोलीबारी की घटना में…

Central Desk
2 Min Read

PLFI Militant Arrested : खूंटी पुलिस (Khunti Police) को उग्रवाद (Militant) के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है।

पुलिस ने रविवार की रात कर्रा थाना क्षेत्र के रोन्हे जंगल में छापेमारी कर पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) के दो उग्रवादियों विकास गोप और निमेश गोप को गिरफ्तार (Arrest) किया और आरोपियों को सोमवार को जेल भेज दिया गया।

पुलिस ने दोनों उग्रवादियों के पास से एक देसी राइफल, 8 mm के दो कारतूस, 7.65 mm के नौ कारतूस, दो मोबाइल फोन और PLFI का पर्चा बरामद किया है।

शोरूम पर गोलीबारी की घटना में थे शामिल

बताते चलें आरोपियों पर हाल ही में जिले के एक शोरूम पर गोलीबारी करने का आरोप है। पूछताछ में दोनों उग्रवादियों ने स्वीकार भी किया कि 29 दिसंबर को खूंटी के दो शोरूम में दहशत फैलाने के उद्देश्य से गोलीबारी (Firing) की गई थी।

इस घटना को होटवार जेल में बंद PLFI उग्रवादी शिवकुमार साहू उर्फ चरकू गिरोह के निर्देश पर अंजाम दिया गया था।

बड़ी साजिश हुई नाकाम

SDPO क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने प्रेसवार्ता में बताया कि एसपी अमन कुमार को सूचना मिली थी कि PLFI के उग्रवादी रोन्हे जंगल में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश कर रहे हैं।

सूचना के आधार पर SDPO के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर जंगल में छापेमारी की गई, जिसमें दोनों उग्रवादियों को धर दबोचा गया।

अभियान रहेगा जारी

पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में PLFI के नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करने के लिए अभियान जारी रहेगा।

इस कार्रवाई में SDPO क्रिस्टोफर केरकेट्टा, पुलिस निरीक्षक अशोक सिंह, कर्रा थाना प्रभारी मनीष कुमार, रनिया थाना प्रभारी विकास जायसवाल, जरियागढ़ थाना प्रभारी राजू कुमार, पुअनि दीपककांत कुमार और कई पुलिस जवान शामिल थे।

Categories
Share This Article