धनबाद में ज्वेलरी दुकान में बड़ी चोरी, चोरों ने लाखों के गहने और नकदी पर किया हाथ साफ

Digital Desk
3 Min Read

Dhanbad Crime News: धनबाद के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

भुनेश्वर मोड़ स्थित वर्मा ज्वैलर्स की दीवार तोड़कर चोरों ने दुकान में सेंधमारी की और करीब 5 लाख रुपए के गहने, 5 हजार रुपए नकद और कपड़े लेकर फरार हो गए।

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

फोन पर मिली चोरी की सूचना

दुकान के मालिक शशि वर्मा को चोरी की सूचना मकान मालिक से फोन पर मिली।

सूचना मिलते ही वे तुरंत दुकान पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि दुकान की पिछली दीवार टूटी हुई थी। अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था।

- Advertisement -
sikkim-ad

तिजोरी टूटी हुई थी और उसमें रखे जेवर व नकदी गायब थे।

शशि वर्मा ने बताया कि रात को दुकान बंद करने के बाद वे घर चले गए थे। सुबह मकान मालिक ने फोन कर चोरी की जानकारी दी।

जब वे पहुंचे तो दुकान का हाल देखकर हैरान रह गए।

झाड़ियों में मिला लॉकर

चोरों ने दुकान के अंदर से कीमती सामान समेटने के बाद तिजोरी और बाकी सामानों को झाड़ियों में फेंक दिया।

पुलिस ने घटना स्थल के आसपास की तलाशी ली तो तिजोरी टूटी हुई हालत में झाड़ियों में मिली।

15 साल से चला रहे हैं दुकान

शशि वर्मा ने बताया कि वे पिछले 15 सालों से इस दुकान को चला रहे हैं।

इससे पहले भी 5 साल पहले चोरों ने उनकी दुकान में चोरी की कोशिश की थी, लेकिन तब चोर अपने मकसद में नाकाम रहे थे। इस बार चोरों ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया है।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही जोड़ापोखर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।

पुलिस ने दुकान के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी का कहना है कि जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

वहीं, इलाके के व्यापारियों ने बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन से गश्त बढ़ाने की मांग की है।

व्यापारियों में आक्रोश

इस घटना के बाद क्षेत्र के दुकानदारों में आक्रोश है। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से इलाके में नियमित गश्त लगाने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।

Share This Article