Petarwar-Ramgarh Main Road Accident : राष्ट्रीय राजमार्ग 23 पेटरवार – रामगढ़ मुख्य पथ पर धोबियाजारा मोड़ (Dhobiyajara Turn) के समीप रविवार की रात करीब 11 बजे हुई भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई।
मृतक की पहचान रामगढ़ (Ramgarh) जिला के कुजू ओ पी थाना क्षेत्र के दिगवार गांव निवासी 32 वर्षीय प्रीतम घासी के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची PCR पुलिस बल के जवानों ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार लेकर गए जहां डॉ संजय कुमार ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।
ट्रैक्टर में मारी जोरदार टक्कर
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रीतम घासी रविवार की रात 9 बजे अपने ससुराल बोकारो जिले के कसमार थाना क्षेत्र के तहत पड़ने वाले दांतु गांव के लिए अपनी बाइक पर सवार होकर निकला था।
उसी दौरान पेटरवार थाना क्षेत्र के चरगी चौक (Chargi Chowk) के निकट स्थित धोबिया जारा मोड़ पर खड़ी एक ट्रेक्टर (संख्या जे एच 09 एन 0793) और ट्रेक्टर का ट्रॉली संख्या (JH09N0794) में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार और भयानक थी कि Bike सवार युवक बाइक सहित ट्रेक्टर के ट्रॉली के अंदर समा गया जिसके कारण उसे अंदरूनी चोट लगने की वजह से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।