Criminals Firing as soon as the Jewelery Shop Opened.: बुधवार को दिन में करीब 10 बजे बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो बाजार में ज्ञान ज्वेलर्स (Gyan Jewelers) के मालिक ज्ञान बर्मा ने अपनी दुकान खोली, बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने दुकान पर फायरिंग कर दी।
Firing की आवाज सुनते ही आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक अपराधी फरार हो चुके थे।
घटना से बाजार के सभी दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर दिया। दुकानदारों ने अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और व्यवसायियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय Police ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अपराधियों की खोजबीन में Police जुटी गई है। व्यवसायियों ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है।