Bike Worth Rs 1.80 Lakh Stolen From in Front of Mandar College : रांची के मांडर थानांतर्गत Mandar College के सामने आयुषि कैफे के पास से गुरुवार की दोपहर करीब 2:30 बजे एक Bike चोरी हो गई।
चोरी हुई Bike मांडर के सोसई गांव निवासी नारायण लोहरा नामक युवक की बताई जा रही है। Bike की कीमत लगभग 1.80 लाख रुपये है।
पीड़ित नारायण लोहरा ने बताया कि वह दोपहर में आयुषि कैफे के सामने Bike खड़ी कर अंदर Photo Copy कराने गया था। वहां दो-तीन मिनट बाद जब कैफे से बाहर निकला तो बाइक गायब थी। नारायण ने Bike चोरी का CCTV फुटेज Mandar Police को उपलब्ध कराया है। Police मामले की जांच कर रही है।